Jio sim Card replacement केसे करें ? पुरी जानकारी | जियो की सिम कार्ड change करवानी process देख लो , 2022 मैं change होगई है.

दोस्तो आपको पता होगा की जो सिम कार्ड यूज करते हो कभी न कभी तो आपको change करना होगा. तब आपको जो परेशानी होती है. उसी परेशानी से बचने के लिए ये जानकारी आपके लिए है पुरा पढ़िए . उसके बाद आपकी problem से कोई आपसे froud नही कर सकता. चालिए जानते हैं की  I have lost / demaged my sim. How do I exchange or replace केसे करें ? चाहे अभी हम जो दिखने वाले है वो Jio sim Card replacement process के बारे में है. 

Jio sim Card replacement केसे करें ? पुरी जानकारी | जियो की सिम कार्ड change करवानी process देख लो , 2022 मैं change होगई है.


Jio SIM card replacement process 

अगर जियो कस्टमर हो तो आपको अपने सिम कार्ड चेंज करना चाहते हो तो आपको कुछ बात का जान जरूरी है क्योंकि की स्टोर वाले आपसे ज्यादा रुपया तक ले लेते है. गलत जानकारी भी देते हैं. अपके साइड से आपको सतर्क हो ने की जरूरत है. 

Sim Card replacement क्यू करना चाहिए?

दोस्तो आपको sim Card यूजर हो परंतु कुछ समय पर आपका सिम कार्ड खराब हो जाता है. सिम कार्ड demage होता है. सिम कार्ड चोरी या खो ( lost )  गया है. या sim Card upgrade करना है. टेक्निकल प्रोब्लम भी होती है ये सभी प्रोब्लम में आपको कंपनी की लोकल ब्रांच पर जाके सिम कार्ड replacement कर सकते हो.

Jio मैं sim Card replacement केसे करे?

दोस्तो बोहूत ही आसान तरीके से सिम कार्ड चेंज या replacement कर सकते हो. जिसके लिए स्टेप देख लेते हैं.
  1. आपको सिम कार्ड replacement के लिए Jio Store पर ही आपको जाना चाहिए.
  2. आपको अपने साथ सिम कार्ड जब लिया था तब जो document दिए थे वही लेके जाना होगा
  3. आपको सिम कार्ड replacement के लिए आपका alternate number साथ लेके जाना है.
  4. आपके सिम replacement करते समय आपको OTP आयेगा alternate number पर तो आपको store parson को देना होगा.
  5. जिसके नाम पर सिम कार्ड है उनको ही साथ लेके जाना होगा. किसी और के जरिए sim Card replacement नही कर सकते.
  6. Sim replacement का आपका charge Rs 50.00 रुपिया देना होगा.
  7. आपका सिम कार्ड जब आपने sim replacement की request करवाई उसके बाद के 4घंटे में activate होगा
  8. Sim replacement करने के बाद के 24 घंटे तक आपको sms करने मैं problam होगी. 24 घंटे तब sms बंध हो गई. उसके बाद आपकी sms सर्विस अपने आप चालु हो जायेगी.
  9. 5G service के लिए आपको sim Card replacement करने की जरूरत नहीं है. 4G sim Card पर ही आपको सर्विस मिलेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए 5G service केसे यूज करें click here 
दोस्तो आपको कोई भी ज्यादा रुपिया देना होगा ऐसा बोल रहा है. तो आपको नही देना है उनकी ऑफिस मैं मैनेजर से बात करें नही तो आप उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हो. 
ज्यादा अच्छे से समझ पाओगे हमारे youtube वीडियो देख सकते हो.



अगर अपको कोई टिप्पणी या जानकारी चाहिए तो comment करिए.


Post a Comment

0 Comments