Jio sim पर multiple recharge हो सकता है ? एक recharge पर दूसरा recharge होने से current plan velidity खत्म हो जाएगी .

 क्या आप अपने जिओ नंबर पर multiple recharge करना चाहते हो. अगर आपके जिओ पर कोई भी अतिरेक recharge करते हो गलती से तो क्या आपका current plan की velidity खत्म हो जाएगी  अशे आपको कही सवाल है मैं आपको ये सभी सवालों का जवाब दुग दोस्तो इसे पूरा पड़िये तो आपका problem solve हो जाएगा ,

Jio sim पर multiple recharge हो सकता है ? एक recharge पर दूसरा recharge होने से current plan velidity खत्म हो जाएगी .

Multiple recharge on jio sim

अब आप जिओ सिम उपयोग करते हो तो आपको कभी ना कभी आपको ये सवाल आता होगा कि मैं ऑनलाइन रिचार्ज करता हु परंतु मेरे रिचार्ज मल्टीप्ल होजाये तो क्या करूँ ओर मेरा नुकसान तो नही होगा . हा दोस्तो ये बहुत होता है क्योंकि ऑनलाइन रिचार्ज के जमाने मे आपको अक्सर ये गलती करते हो . अगर आपके पास जिओ को छोड़कर सभी नॉन जिओ नंबर पर आपका नुकसान होगा परंतु जो आप जिओ यूजर हो तो आप का नुकसान नही होगा और आपका लाभः पूरा मिलेगा .

जिओ उपयोग आप करते हो तो आप अपने जिओ नंबर पर किनते रिचार्ज कर सकते है ये जान लीजिये की 25 तक रिचार्ज आपके जिओ नंबर  खाते पर कर सकते हो. अगर आप जिओ सिम यूज़ करते हो तो आप अपने जिओ नंबर पर मल्टीपल रिचार्ज होजाये तो आप का currant प्लान की वैलिडिटी खत्म नही होगी. For example: अगर मैं जिओ पर 22 रुपये का अतिरिक्त चार्ज करता हु तो क्या मेरे मौजूदा balance की वैधता हो जाएगी ? 

Jio sim पर कितने recharge साथ मैं  कर सकते है ?

Jio sim पर आप ज्यादा से ज्यादा 25 तक रिचार्ज कर सकते हो साथ मैं । वो सभी  recharge आपके जिओ सिम पर बारी बारी activate होते रहेंगे । अपने आप ! आपको खुद pending plan या upcoming plan को activate नही करना है । अगर आप ऐसा करते हो तो जैसे कि मैंने उपर हु बोलो था कि साथ मैं plan start होजाएंगे। ओर जो प्लान जिस पल से activate हुवा है। उसि पल से उसकी velidity start होजाएगी। 

Jio सिम पर  current plan के साथ data pack चला सकते है ?

Data pack

Jio ने data pack इसीलिए बनाये है कि आपको अपने जिओ नंबर पर सिर्फ mobile data चलाना चाहते हो तो आप चला सकते हो परंतु जो आप सिर्फ data pack activate करते हो तो बाकी की सर्विस voice call ओर sms का लाभ नही ले सकते क्योंकि आपके पैक मैं नही है । 
अगर आपका current plan चल रहा है जिसमे जितना data balance मिलता है उसे आपका work या आपका data की जरूरत ज्यादा है तो आप data pack करा सकते हो । तो आपको प्रति दिन data balance दोनो का मिलेगा । ऐसे ही आप जिओ सिम कार्ड पर basic plan के साथ data pack करवा सकते हो।

4G voucher

आप 4G voucher अतिरिक्त mobile data के लिए कर सकते हो. परंतु 4G voucher एक बार ही data मिलता है ओर उसकी वैलिडिटी basic plan की जीतनी बाकी वैलिडिटी है उतनी 4g voucher की velidity होगी । basic plan  के साथ ही 4g voucher भी खतम होजाएंगे । 4g voucher आपके jio सिम पर basic plan activate होगा तो ही आप 4g voucher का recharge कर सकते हो। बाकी आपका recharge नही होगा जिओ नंबर पर, इसीलिए  आप data के लिए basic plan के साथ 4g voucher का recharge कर सकते हो।

Add on pack

Add on pack आपको कंपनी की side से मिला data pack है जो बोहत बार आपके handset के लिए मिलता है। या आफर हो ।
आपको कभी add on pack की service मिलती है तब आपको सवाल होता होगा। अगर Jio प्लान समाप्त हो गया है क्या आप अभी भी अपने add on 5GB pack को activate कर सकते है। और इसका उपयोग कर सकता है। अगर हाँ तो उस डेटा की वैलिडिटी क्या होगी। तो आप नहीं कर सकते क्योंकि add on pack  तभी काम करता है। जब आपके जिओ सिम पर basic प्लान activate हो । क्योंकि add on pack की भी अपनी velidity नही होती। इसीलिए basic plan के साथ add on pack की velidity खतम होजायेगी। 

Same day multiple recharge

दोस्तो आप एक time पर 2 या 2 से ज्यादा रिचार्ज jio के नंबर पर करोगे तो क्या होगा क्या वो चले जाएगा पहला रिचार्ज । दो recharge काम कैसे करेंगे चलिये थोड़ा example से समझ ते है 

क्या jio plan upgrade कर सकते हैं?
दोस्तों अगर आपको जियो सिम के प्लान जो अपने रिचार्ज किया है वो अलग या आपकी इच्छा के अनुसार नही है या आपको गलती से जो रिचार्ज होगया है आपको उसी प्लान को अपग्रेड करना चाहते हो तो जियो मैं अभी के लिए आपको ये facilities  नही है। 

How much time does a recharge done successfully in Jio?

दोस्तो आपको अपनी जियो नंबर पर रीचार्ज करना चाहते हैं तो जियो मैं आपको 25 रीचार्ज करने की फैसलिटी देता है आप अपने नंबर पर 25रीचार्ज करके रख सकते हो ज्यादा से ज्यादा ,

 क्या जियो मैं रीचार्ज वापिस मिलता है ?

जियो मैं आपको गलती से भी आपको गलत रीचार्ज हो जायेगा तो आपको वापिस मिलने की प्रोसेस नहीं है । गलत नंबर पर रिचार्ज या गलत रिचार्ज हो तो ये पैसा न वापिस मिलता है या ना ट्रांसफर कर सकते हो  तो आपको संभाल के रीचार्ज करना होगा । 

What happen if I recharged Jio for Rs 349 and 399 on same day?

इसका मतलब है कि अगर में एक ही दिन में 349 ओर 399 रुपये में जिओ का रिचार्ज करू तो क्या होगा 
दोस्तो आप जो ऐसा करते हो या हो जाता है तो आपको जिओ के नंबर पर फिकर करने की जरूरत नही है है ये जरूर  याद दिलाना चाहता हु की ये सिर्फ jio sim card पर लाभ मिलेगा ये परिस्थितियों दूसरे कंपनियों के सिम कार्ड पर होगी तो पहला rechrge चला जायेगा , चलिये अपने topic पर आते है हा आप जिओ के नंबर पर एक ही दिन में 349 ओर 399 रुपये का रिचार्ज करते हो तो दुनो रिचार्ज का लाभ मिलेगा । जो रिचार्ज पहले हुवा है वो पहले activate होगा ।दूसरा रिचार्ज pending या upcoming plan में दिखाई देगा और जब पहला रिचार्ज खत्म होगा तो अपने आप दूसरा रिचार्ज लागू होजायेगा , आपको कुछ करना नही है  । अगर आपको पहले recharge plan चल रहा है तभी आपका दूसरा plan चालू करने चाहते हो तो आप कर सकते हो परंतु वो plan जिस पल से activate होगा तबसे velidity start होजायेगी अगर आपको अपना pending recharge plan activate करना चाहते हो तो आप यह नीचे click करिये
यहा आपको जिओ के सभी selfcare की जानकारी मेलगी clicke hare

 आपको multiple recharge के साथ data pack ओर 4g voucher  की भी जानकारी मिल गई होगी के आप besic plan के साथ चला सकते हो इसे आपकी current plan की velidity खतम नही होगी। आपको कोई भी जानकारी या सवाल है जिओ सिम related तो comments करिये  ओर हमारे home page पर जेक check करिये आपको सभी जानकारी मिल जाएगी । हम जरुर आपकी हेल्प करेगे ओर हमारी youtube channel को भी subscribe कर लीजिये वह भी आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। thanks for visiting

Post a Comment

0 Comments